truecaller number tracker का आप भी अपने मोबाइल में प्रयोग करते हैं क्या ? तो हो जाइए सावधान

No comments

truecaller number tracker का  आप भी अपने मोबाइल में प्रयोग करते हैं क्या ?

दोस्तों आजकल truecaller का प्रयोग कौन नहीं करता है लेकिन क्या आप जानते है truecaller का इस्तेमाल करना आपके लिए घटक साबित हो सकता है ? यदि आ भी प्रयोग करते हैं truecaller का और जनना चाहते हैं की कैसे truecaller का सही से इस्तेमाल किये जाय तो पूरा पोस्ट जरुर पढ़िएगा I इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की कैसे आप truecaller number trackerका सुरक्षित इस्तेमाल कर सकते हैं I
truecaller number tracker

truecaller कैसे कम करता है ?

जब भी आप truecaller के app को अपने मोबाइल में इंस्टाल करते हैं तो truecaller आपके सभी contacts को अपने सर्वर पर सेव कर लेता है I ऐसे ही कोई और tभी जब ruecaller इंस्टाल करता है तब उसका भी सभी contacts  truecaller  के  सर्वर पर सेव हो जाता है I अब आपके मन में प्रशन उठ रहा होगा की आपका नंबर तो अलग - अलग लोग अलग - अलग नंबर से सेव करते हैं तो फिर truecaller आपका सही नाम कैसे दिखता है ?
Also Read -

Why is the redmi 5 (32GB) is the best mobile under 9000?


मन लीजिए आपका नो. 123456790 है और किसी ने आपका नो. राजू भाई नाम से सेव किया है, इसी नो. किसी ने राजू चाचा नाम से सेव किया है तथा किसी और ने इसी नो. को राजू कुमार नाम से सेव किया है तो 
truecaller समझ जायेगा की आपका नाम राजू कुमार है क्योंकि भाई या चाचा तो किसी का नाम होता नहीं है I

अब जब भी कोई ऐसा व्यक्ति जिसके मोबाइल में truecaller number tracker होगा वो आपका नो. अपने मोबाइल पर डायल करेगा तो truecaller अपने सर्वर पर सेव नाम के अनुसार आपका नाम सर्च कर के उसको बता देगा I उमीद है अब आप समझ गए होंगे कि truecaller काम कैसे करता है I

Is truecaller safe - क्या truecaller सेफ है 

अब  आपके मन में ये question जरुर उठ रहा होगा कि क्या truecaller सेफ है ? चलिए इसका उत्तर तलाशते हैं I जब अप truecaller इंस्टाल करते हैं तो ये आपसे बहुत सारा permision लेता है जैसे contacts, cookies, microphone, personal प्रोफाइल इत्यादि I अब आप ही सोचिये truecaller को microphone की क्या जरुरत है ?

 
 जब truecaller आपसे microphone का permission ले लिया तो वो क्या - क्या कर सकता है I आपके सभी कॉल को रिकॉर्ड कर सकता है , आप कब किस से क्या बात कर रहे हैं यह भी सुन सकता है , और फिर आपका प्राइवेट डाटा लीक हो सकता है I वैसे भी आजकल डेटा लीक का खेल काफी बढ़ गया है Iहाल ही में फेसबुक द्वारा डेटा लीक का मामला सामने आया था I जब फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी पैसों के लिए डेटा बेंच सकती है तो क्या truecaller जो आपका इतना सारा इक्कठा कर रहा है वो आपका डेटा नहीं बेंच सकता है I हालाकि truecaller भी कहता है कि वो आपका डेटा सेफ रखेगा लेकिन क्या भरोसा ? 

तो अगली बार जब  आप truecaller का इस्तेमाल करें तो जरुर सोंचियएगा की हो सकता है आपका बात truecaller सुन रहा है I उस समय क्या होगा जब आप किसी से प्राइवेट बात कर रहे हों और और truecaller उसे रिकॉर्ड कर ले और फिर थोड़े पैसे के लिए उसे बेंच दे I अब आप सोच रहे होंगे की truecaller का इस्तेमाल करें की नहीं तो इसका उत्तर है, आप यह निर्णय खुद लीजिये I 
 
 लेकिन जरा रुकिए अगर आप truecaller का लाभ भी लेना चाहते हैं और अपना डेटा भी प्राइवेट रखना चाहते है तो इसका भी एक उपाय है I क्या है वो उपाय  चलिए जानते हैं -

truecaller क सेफ  इस्तेमाल कैसे करें 

सबसे पहले आप एक नया ईमेल बना लें जिसमें कोई भी अन्य डेटा नहीं डालें उसके बाद TRUECALLER के वेबसाइट पर जाये तथा उस पर रजिस्टर कर लें I अब जब भी आपको किसी नो. की डिटेल लेनी हो आप truecaller के वेबसाइट से सर्च कर के ले सकते हैं I ऐसे में आपका डेटा भी सेफ रहेगा और आप truecaller number tracker का लाभ भी ले पाएंगे I

आप truecaller  के वेबसाइट का शोर्ट कर्ट भी अपने होम स्क्रीन पर ला सकते हैं ताकि आपको बार - बार वेबसाइट पर नहीं जाना पड़े I उमीद करता हूँ आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी I अगर आपके मन में कोई भी और सवाल हो तो ओम कमेंट में जरुर लिखें , मैं उसका उत्तर जरुर दूंगा I

Conclosion - अगर आपको अपना डेटा प्यारा है तो truecaller को इंस्टाल नहीं करें I और मेरे द्वरा बताये गए तरीके से इसका लाभ उठायें I यह आर्टिकल पढने के लिए आपका धन्यवाद I


No comments :

Post a Comment